एमजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद हंगामा
रिपोर्ट – संगीता सिंह राठौर
परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर लगाए गंभीर आरोप। कम्प्यूटर फेंके, फर्नीचर तोड़ा,3 घंटे तक हाईवे पर शव रखकर किया चक्काजाम
देवास जिले के ग्राम रोजड़ी का रहने वाले 18 साल के
शुभम को इलाज के दौरान देवास जिला अस्पताल में
मौत हो गई। शुभम को दो दिन पहले ही अस्पताल में
भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि
डॉक्टरों ने लापरवाही बरत समय पर इलाज नहीं किया और मरीज को देखा तक नहीं। शिकायत करने के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
मामला शुभम 22 वर्ष,पिता कमल सिंह राजपूत निवासी रोजड़ी को
देवास जिला अस्पताल शनिवार सुबह ड्रिप
लगाई जा रही थी. तभी उसकी मौत गई इस
घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरआने के बाद मोबाइल पर व्यस्त रहे। उन्होंने शुभम को ठीक से देखा भी नहीं परिजनों का कहना है कि
हमने बार-बार डॉक्टर और नर्सों से अच्छे से इलाज करने की बात कही लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी। जैसे
ही मैडम ने ड्रिप निकाली उसके बाद ही शुभम की मौत हो गई ।अस्पताल में युवक की मौत के
बाद परिजन भड़क गए। उन्होंने अस्पताल में
जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। शव को सड़क पर रखकर किया चक्का जाम
जिला अस्पताल में हुई शुभम की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच होगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी देवास
बिहारी सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी 15 दिवस में संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत
करेंगे अधिकारी को किस बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था
एवं उसकी मौत का कारण क्या था। शुभम की मौत में किसकी लापरवाही रही है। मृत्यु के बाद की घटना किन
परिस्थितियों में हुई है, एवं घटना के लिए कौन जिम्मेदार उत्तरदायी है। ऐसी घटनाओं की भविष्य में न हो इसके लिए उपाय एवं सुझाव देंगे।मामले में जो भी जांच के बाद दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई
की जाएगी। एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि परिजनों की मांग पर पैनल के माध्यम से मृतक की जांच करवाई जा रही है।
मामले की गंभीरता देखते हुए एसडीएम बिहारी सिंह ,विधायक मनोज चौधरी भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाया, जिसके बाद चक्का जाम
खत्म हुआ।