पीजी कॉलेज हुआ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस
संवाददाता- गौरी शर्मा
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा समावेशी मूल्य आधारित, रोजगारोन्मुख शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार तथा विद्यार्थियों को अकादमिक सुविधाओ के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 01 जुलाई से मध्यप्रदेश के 55 जिलों में इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ किये जा रहे हैं।
प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने बताया कि शासकीय पीजी कॉलेज का चयन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया गया है। 1 जुलाई 2024 के नवीन सत्र से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में बायोटेक्नोलॉजी, संस्कृत, कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक स्तर पर नवीन संकायों में अध्यापन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है, इस प्रकार 18 विषयों में स्नातक का अध्यापन किया जाएगा। वही स्नातकोत्तर स्तर पर प्राणी शास्त्र, भूगोल, उर्दू एवं अंग्रेजी संकाय प्रारंभ हो रहे हैं, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में नवीन संकायों एवं पूर्व के संकायों के अध्यापन कार्य के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने 37 सहायक प्राध्यापकों के पद स्वीकृत किए हैं, जिनकी नियुक्ति निकट भविष्य में होने वाली है। आज 1 जुलाई 2024 से इन महाविद्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है एवं समस्त प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में नवीन प्रवेशी विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम को दीक्षारम्भ का नाम दिया गया है। महाविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के लिए के लिए परिवहन हेतु बस प्रारम्भ की जाएगी।