कोयला प्रबंधक की कार्य शैली पर संगठन ने उठाए कई प्रश्न
रिपोर्टर बाला राव
संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के सातवें अधिवेशन के दूसरे दिन विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रमिक प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से संगठन को अवगत कराया इस संबंध में चिरमिरी क्षेत्र के संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक के क्षेत्रीय सचिव लिंगराज नायक ने चिरमिरी क्षेत्र के प्रबंधक की कार्यशैली पर अनेक प्रश्न उठाते हुए कहा कि सेवा निर्मित कर्मचारी के भविष्य निधि का जो पैसे बाकी है उसे देने के लिए प्रबंधक का रवैया समझ से परे है जिसके चलते 1000 से भी ज्यादा लोगों के पैसे का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है इस संबंध में अजय विश्वकर्मा केंद्रीय अध्यक्ष एस के एम एस ने कहा कि अपनी जायज मांगों को तभी ले पाएंगे जब ठेका मजदूर को जोड़ने का कम किया जाये अगर यह ठेका मजदूर जिस यूनियन के साथ जुड़ गया उस यूनियन की दादागिरी होगी इस संबंध में हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक बिलासपुर केन्द्रीय सरकार की नीतियों पर बोलते हुए कहा 400 रेलगाड़ी को बेचना है रेलवे स्टेशन को बेच दिया तेल को बेच दिया लायक बेटा वह कहलाता है जो बाप की संपत्ति को विस्तार करें लायक़ बेटा वह माना जाता है जो बाप की संपत्ति को बचा के चले नालायक बेटा वह होता है जो अपने बुज़ुर्ग की संपत्ति को नीलम करें और ऐश करें वह नालायक बेटा कहलाता है
सातवें क्षेत्रीय सम्मेलन में आए अतिथियों का पुष्प हर और गुलदस्ता श्रीफल शाल देकर अतिथियों का सम्मान किया गया विभिन्न इकाई से आए प्रतिनिधियों ने अधिवेशन की सही प्रशंसा करते हुए मिसाल कायम की है जिसकी गूंज दूर-दूर तक पहुंचेगी यह पहले ऐसा मौका है जहां पानी गिरते हुए भी लोगों का जुनून देखने को मिला चिरमिरी क्षेत्र के एटक संगठन ने दो दिवसीय अधिवेशन में एक मिसाल कायम की है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है संगठन में आए सभी लोगों के लिए दोपहर के खाने की भी व्यवस्था रखी गई थी।