सरपंच उदयलाल भील ने प्रकृति प्रेम दर्शाते हुए भावलिया में किया पौधारोपण

संवाददाता-मोहन लाल
निम्बाहैडा़। निकटवर्ती ग्राम पंचायत भावलिया में मंगलवार को भावलिया सरपंच उदयलाल भील ने प्रकृति प्रेम दर्शाते हुए भावलिया क्षेत्र में पौधारोपण किया। स्थानीय विद्यालय एवम् शमशान घाट इत्यादि स्थानों पर 200 से अधिक पौधे लगाकर उनका सार–संभाल करने का संकल्प लिया।
ग्राम पंचायत भावलिया के सहायक सचिव कैलाश जोशी ने बताया कि भावलिया सरपंच उदयलाल भील द्वारा स्थानीय राजकीय विद्यालय एवम् शमशान घाट इत्यादि स्थानों पर 200 के करीब पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम वासियों, छात्र, छात्राओं एवं गणमान्य जनों से सरपंच उदयलाल भील ने आव्हान करते हुए उपस्तिथि जनों से आग्रह किया कि आज हम सभी ने जो पौधा रोपण किया है उसकी हम सभी समय समय पर देखभाल भी करेंगे यह हम आज के दिन संकल्प लेते हैं। तथा आने वाले समय में और भी अधिक से अधिक पंचायत क्षेत्र में पौधारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश तिवारी, मानमल मेनारिया, एवं भंवर सिंह शक्तावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासीगण,छात्र छात्राएं,अध्यापकगण, एवं गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित थे।