सप्त ब्राम्हणों की उपस्थिति में सतना सांसद श्री गणेश सिंह ने मनाया अपना जन्म दिवस

रिपोर्टर- दुर्गेश त्रिपाठी
सतना लोकप्रिय सांसद श्री गणेश सिंह जी ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में दीर्घायु, जनकल्याण,देश,धर्म की रक्षा हेतु दिल्ली रकाबगंज गुरुद्वारा रोड बगला नंबर 8 पर वैदिक परंपराओं के साथ सप्त ब्राम्हणों को बुला कर हवन यज्ञ, सुंदर कांड पाठ, व वृक्षारोपण कर ब्राम्हणों से आशीर्वाद प्राप्त किया सप्त ब्राम्हणों से धार्मिक चर्चाओं के दौरान दिल्ली में सनातन धर्म में कार्यरत उनके ही जिले के कोठी कटरा टोला निवासी आचार्य आशीष शुक्ला (बालक दास जी) से उन्होंने परिचय लिया व उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी कि मुझे आप पर गर्व है आप कोठी सहित सतना जिले का नाम रोशन इसी तरह करते रहिए
बालक दास द्वारा बताया गया कि दिल्ली में पूजा, यज्ञ हवन श्री मद भागवत कथायें जनकल्याण के लिए निरंतर कर रहे हैं व आज भारत वर्ष में वृक्षों की संख्या घटते क्रम में हैं तो हमारा उद्देश्य है कि हम जहां पूजा यज्ञ इत्यादि कराते हैं वहाँ यजमान द्वारा हमें दक्षिणा भले ही न मिले पर देश व प्रकृति की रक्षा हेतु कम से कम 1 वृक्ष यजमान जरूर लगाएँ हमारी प्रसन्नता, दक्षिणा यही है