रक्तदान एवं पौधारोपण कर रोटरी के नवीन सत्र का हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी /गुना / नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से सेवा कार्य कर रही रोटरी क्लब गुना द्वारा अपने नवीन सत्र का शुभारंभ रक्तदान एवं पौधारोपण कर किया गया। रोटरी मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की रोटरी क्लब गुना द्वारा सोमवार को रोटरी भवन गुना में रोटरी के नवीन सत्र 2024-25 का आरंभ रोटरी सदस्यों द्वारा रक्तदान एवं पोधारोपण के साथ आरंभ किया। इससे पूर्व रोटरी सदन में मुख्य अतिथि सह प्रांतपाल राहुल पांडे, नवीन अध्यक्ष जितेंद्र खुराना, सचिव मनोज अग्रवाल, इनरव्हील अध्यक्ष पूजा अग्रवाल सचिव संगीता अग्रवाल की उपस्थित में डॉक्टर्स डे एवं सी ए डे पर उपस्थित डॉक्टर एवं सी ए को माल्यार्पण एवं शाल श्रीफल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया।
*ये हुए सम्मानित *
डॉ स्मिता अग्रवाल, डॉ आराधना विजयवर्गीय, डॉ अनिल विजयवर्गीय, डॉ प्राची बंसल, डॉ बी एस सिसोदिया, डॉ नीरज जैन, डॉ बी एस कुशवाह, डॉ देवेंद्र अग्रवाल, डॉ एल के शर्मा इसी के साथ ही सी ए ब्रजेश अग्रवाल, सी ए खुशबू सेठ, सी ए तारा शर्मा को सम्मानित किया गया।
मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता की और रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान महादान किया।
*इन्होंने किया रक्तदान *
फादर सेवी, विनीत सेठ, संजय मंगल, उदित अग्रवाल, विशाल जैन, नरेंद्र जैन, कनिष्का अग्रवाल, डॉ देवेंद्र अग्रवाल, डॉ स्मिता अग्रवाल, सोनू जाट सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया जिनको रोटरी मंच से माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन गौरव उपाध्याय एवं देवेंद्र अग्रवाल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में रोटरी सचिव मनोज अग्रवाल ने सभी सम्मानित रोटरी सदस्यों का आभार जताया।