खेत में मिले टिटहरी के चार अंडे, जानकर बोले अच्छी बारिश का अनुमान

रिपोर्टर यूसुफ पठान
हटा,दमोह(एमपी) देश का झंडा भले ही आज चांद पर लहलहा रहा हो,परंतु बुंदेलखंड में आज भी लोग पूर्व से चली आ रही टोने, टोटकों पर विश्वास करते है। मौसम विभाग पूर्वानुमान उपग्रह सहित अन्य माध्यम से लगाते हैं , पर यहां लोग टिटहरी के अंडों से मौसम का पूर्वानुमान लगा रहे हैं । बर्धा गांव में एक किसान हन्नू पटेल के खेत में टिटहरी पक्षी के चार अंडे देखने मिले है, जिन्हें देख कर लोग अच्छी बारिश की बात कह रहे हैं।
हलकू आदिवासी ने बताया टिटहरी के अंडों की नोक अगर नीचे की तरफ हो और चार अंडे एक साथ रखे हो तो चार मास बारिश होती है।
छिमाधर आदिवासी की माने तो बुजर्ग बताते है की टिटहरी 1 से 4 तक अंडे रखती है जिस सीजन में टिटहरी जितने अंडे रखती है उतने माह बारिश होती है, अंडे के अगर नोक ऊपर हो तो खंड वृष्टि की आशंका होती है और नोक जमीन की तरह होती है तो अच्छी बारिश होती है।
उल्लेखनीय है की लोग जिस आधार पर टिटहरी के अंडों से बारिश का आंकलन करते हो पर यह सच है लोगों की आस्था पक्की है।