तलाक़ के बिना डॉ ने रची दूसरी शादी
रिपोर्ट – प्रशांत जोशी
पूरा मामला डॉ मिथिलेश साहू चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र अमोडा जिला कांकेर का है । जहाँ पहली शादी से तलाक लिए बिना डॉ ने दूसरी शादी रच ली।
डॉ मिथिलेश साहू की पहली शादी 26/5/23 को श्रीमती डिगेश्वरी साहू से पूरे समाज के समकक्ष हुई उसके पश्चात श्रीमती डिगेश्वरी साहू अपने अपने पति के साथ उनके कार्य स्थल
अमोडा व ग्रह ग्राम पेंडरवाही में सुखी दाम्पत्य जीवन जी रही थी तभी अचानक 5/2/24 को डॉ मिथलेश साहू के द्वारा डिगेश्वरी साहू के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए अपने नही रखने की बात कही ,व जब डॉ मिथलेश साहू के मोबाईल पे अचानक श्रीमती डिगेश्वरी साहू ने दूसरी शादी की तसवीर देखी तो उसके होश उड़ गए व अधिक जानकारी जुटाने पर पता चला डॉ मिथलेश ने दूसरी शादी सृष्टि साहू के साथ दिनांक 8/1/24 को रायपुर के आर्यसमाज में शादी कर चुकी हैं , जिससे आहत होकर डिगेश्वरी साहू अपने मायके महासमुंद आ गयी व अपने परिचितों व घर वालो को पूरी घटना से अवगत कराया।
चूँकि डिगेश्वरी साहू शादी पूर्व में शासकीय सेवा में सहायक ग्रेड 3 में कार्यरत थी । चूँकि डॉ मिथलेश के दबाव में आकर अपने शासकीय सेवा से त्याग पत्र दे दिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी
स्थानीय पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग को भी दी जा चुकी हैं जिसके संबद्ध में आज विभाग द्वारा 3/7/24 को 12 बजे उपस्थिति रहने कहा गया था परन्तु 12 से 2 बज गए थे संबंधित अधिकारी मौजूद नही था ।जिसके पश्चात मीडिया को इन सब मामले से डिगेश्वरी साहू ने बुला कर अवगत कराया ।