सी एम हेल्प लाईन के तहत 367 शिकायत का निराकरण नहीं होने पर 26 अधिकारियों पर जुर्माना,
रिपोर्टः- राजेन्द्र तिवारी
*जनसुनवाई मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुरूप सुशासन का एक उपकरण बने, यही हमारा प्रयास है, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर*
आज की जनसुनवाई की दो प्रमुख विशेषताएं रहीं जिनमें आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कार्यालय में तथा नगर पालिका दमोह में प्रधानमंत्री आवास से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया,
जिसमें दमोह नगर पालिका में 350 से अधिक एवं कलेक्टर कार्यालय में भी 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार आज दमोह में लगभग 700 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इन सभी आवेदनों पर जो भी समुचित कार्रवाही थी, उनका सुनिश्चित प्रयास किया गया है
दमोह जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने सी एम हेल्प लाईन पोर्टल पर मई माह 2024 अनिराकृत पायी गयी शिकायतों का निराकरण एल-1 एल -2 अधिकारियों द्वारा समय सीमा में न किये जाने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना किये जाने के फलस्वरूप प्रति शिकायत 100 रुपये के मान से 13 विभागों के 26 अधिकारियों पर 367 शिकायतों के अनिराकृत होने आरोप में 36 हजार 700 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया, उन्होंने कहा है उक्त जुर्माने की राशि 03 दिवस के भीतर लोक सेवा प्रबंधन विभाग दमोह के कार्यालय कक्ष क्रमांक 72 कलेक्ट्रेट में जमा कर रेड क्रास सोसायटी की रसीद प्राप्त करें अथवा रेड क्रास सोसायटी दमोह के बैंक खाते में जमा कराकर रसीद इस कार्यालय में प्रस्तुत करें उन्होंने आदेशित किया कि शिकायतों के अनिराकृत होने की पुनरावृत्ति न हो,
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के ने कलेक्टर कार्यालय के कमरा नं 10 में शहर एव दूरस्थ अंचलो से आये आमजन एवं कमरा 17 में आज आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण सहित अन्य आवेदनों के लिये आयोजित, थीम्स वेस्ड जन सुनवाई में समस्याओं को सुना साथ ही उन्होंने तत्काल कार्य वाही के लिये संबंधितों को दूरभाष पर त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिये यहाँ 02 आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये,
*नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास संबंधी जनसुनवायी*
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर नगर पालिका में आज प्रधानमंत्री आवास के संबंध में विशेष जनसुनवायी में पहली किस्त के संबंध में, 15 आवेदन, दूसरी किस्त के संबंध में 58 आवेदन, और तीसरी किस्त के संबंध में 148 आवेदन प्राप्त हुये,, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रितु पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि नये अनुमोदन के लिये 84 आवेदन प्रस्तुत हुये, उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश मिलने के बाद नये आवेदनों पर अग्रिम कार्य वाही की जायेगी, नगरपालिका अधिकारी ने बताया की जो 84 नये आवेदन आये हैं उनके डीपीआर में नाम नहीं हैं, सभी को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है,