लंबे समय से प्रतीक्षारत प्राचीन नरसिंह मंदिर के नव निर्माण कार्य का हुआ श्री गणेश
रिपोर्ट। रवींद्र सिसोदिया
नालछा :- नगर के अति प्राचीन श्री नरसिंह मंदिर की जीर्ण शीर्ण स्थिति को देखकर लंबे समय से मंदिर के नवनिर्माण के लिए प्रयास किए जा रहे थे लेकिन प्रयास परिणाम तक नही पहुंच पा रहे थे ऐसे में वर्तमान में धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर जो गत वर्ष नवंबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नालछा में जनसंपर्क के दौरान आशीर्वाद लेने के लिए नरसिंह मंदिर पहुंचे थे और दर्शन कर आशीर्वाद लिया था तब स्थानीय भक्तो द्वारा उन्हें मंदिर की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाकर सहयोग की अपेक्षा की गई थी तब निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी कालूसिंह ठाकुर ने चुनाव में अपनी जीत के पश्चात मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की बात कही थी जेसे ही मध्यप्रदेश सरकार द्वारा विधायको की निधि जारी की गई वैसे ही धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर ने अपनी निधि से 4 लाख रुपए की राशि मंदिर नव निर्माण कार्य के स्वीकृत कर जारी करवाई और रविवार को मंदिर नव निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया फिलहाल चार लाख की राशि से मंदिर के बाहरी हिस्से के लिए ओपन कालम खड़े करकर सीमेंट कांक्रीट की पक्की छत डाली जाएगी वही भव्य मंदिर निर्माण के लिए नगर सहित मंदिर से जुड़े श्रद्धालु भक्तो और दानदाताओ से भी सहयोग लिया जाएगा रविवार को हुए मंदिर नवनिर्माण के भूमिपूजन कार्य में नालछा जनपद सदस्य पवन कुशवाह,विधायक प्रतिनिधि डाक्टर महेश यादव,भोजपाल दरबार,उपसरपंच राकेश कुशवाह,अनिल शर्मा,बूथ अध्यक्ष सुरेश दायमा,सत्यनारायण सेन,धीरज मिरदवाल,मुन्नालाल दरबार,पंडित सीताराम शर्मा,पंडित शैलेंद्र शर्मा,मुकेश जायसवाल,दिनेश कमाठी,निखिल ग्वाल,दीपक त्रिवेदी,जीवन दायमा,बाबू कुलकर्णी,लीलाधर कुशवाह,शंकर दायमा,शैलेंद्र ठाकुर,ग्राम पंचायत नालछा से सचिव जगदीश गिरवाल,राजेश गुर्जर,रितेश मावी,अशोक सूर्यवंशी,करण भूरिया आदि मौजूद थे