विंधमगंज में नाबालिक लड़की की हो रही शादी को चाइल्ड हेल्प यूनिट की टीम ने शादी रुकवाया

रिपोर्ट/इफ्तेखार अहमद
दुद्धी तहसील क्षेत्र के विंधमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में
ओम प्रकाश गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अपनी पुत्री जिसका उम्र 16वर्ष है वह
एमपी के जबल पुर में शादी तय किया
जो 03/7 को तारीख तय थी ।बारात
चार गाड़ी से करीब 25लोग लड़की के
घर पर शादी करने आए और घर की औरते शादी कि रस्म पूरी कर
रहे थे और बाराती के स्वागत में खाने
पीने की व्यवस्था की जा रही थी तब
तक किसी ने चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट
को सूचना दे दी और चाइल्ड हेल्प यूनिट
की टीम ओम प्रकाश गुप्ता के घर पर पहुंच गई।और लड़की वालों से आयु सर्टिफिकेट मांगा लड़की वालों ने सर्टिफिकेट दिया तो उसमें लड़की
की उम्र 16वर्ष निकला तो चाइल्ड हेल्प यूनिट की टीम ने शादी रोकवा दिया
इस दौरान लड़की वालों से और चाइल्ड
हेल्प यूनिट की टीम से काफी विवाद होने लगा स्थानीय पुलिस की मददसे
चाइल्ड हेल्प यूनिट की टीम लड़की को
रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई इस दौरान सलैयाडीह ग्राम पंचायत प्रधान
प्रतिनिधि किंशु सिंह समेत दर्जनों लोग