कृषि उपज मंडी परिसर में धान से भरे ओवरलोड ट्रक में लगी आग… बड़ा हादसा टला

रिपोर्टर लोकेश मालविया
पिपरिया/ नर्मदापुरम। पिपरिया कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार रात धान से भरे ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। धान व मूँग की बंपर आवक के चलते घटना के समय रात करीब 9 बजे भी कृषक हम्माल मजदूर काफी संख्या में मौजूद थे। आग लगते ही ड्राइवर व हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना कृषि उपज मंडी के बाहरी परिसर में बने ओपन सेड की है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर द्वारा जिस रास्ते से ट्रक को निकाला जा रहा था वहीं से 11 केबी बिजली लाइन की सप्लाई है। ट्रक ओवरलोड होने के चलते धान के बोरे लाइन के संपर्क में आ गए जिससे धान के बोरों में आग लग गई। घटना के समय हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। हादसे में ड्राइवर हेल्पर समेत आसपास मौजूद किसान मजदूर भी बाल बाल बच गए क्योंकि लाइन टूटती तो बड़ा हादसा होना संभावित था। जानकारी के मुताबिक धान की खेप पिपरिया की फर्म श्री राय ट्रेडर्स द्वारा जे.जे.इंटनेशनल रायसेन के लिए रवाना की जा रही थी। ट्रक में करीब 450 बोरे लोड थे। घटना की सूचना मिलते ही मंडी प्रशासन ने तत्काल फायरब्रिगेड को सूचना दी साथही बिजली सप्लाई को भी बंद कराया गया। करीब आधा घण्टे बाद फायरब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन ट्रक में लोड आधी से अधिक धान पूरी तरह गीली हो गयी। आग बुझते ही तत्काल ट्रक को खाली कराने के लिए रवाना किया गया। गौरतलब हैकि पिपरिया में कृषि वाहनों समेत व्यापारिक अनाज परिवहन के लिए उपयोग में लाये जाने वाले ट्रक, व ट्रैक्टर्स ट्रालों में क्षमता से कहीं अधिक अनाज लोड कर परिवहन किया जा रहा है जिससे कि आये दिन बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है । साथ ही इन ओवरलोड वाहनों के कारण शहर की सड़कों परभी जाम लगता है। ट्रैक्टर्स ट्रालों मे इतना अधिक ओवरलोड रहता हैकि मंडी शेड पर चढ़ाने के दौरान अनाज के बोरे शेड के क्लेम्प्स से टकराते हैं। कई दफा कृषकों द्वारा ट्रेक्टर ट्रॉलियों को मंडीशेड के बाहर ही आधा खाली कराने के बाद ही शेड पर चढ़ाया जाता है। वहीं देखा जाए तो घटना के बाद मंडी परिसर में लगे 11 केबी लाइन की हाइट को देखकर बिजली विभाग की लचर व्यवस्था पर भी बड़े सवालिया निशान घड़े हो रहे हैं। क्योंकि कृषि उपज मंडी में फड़ बनने के बाद 11 केबी लाइन की हाइट काफी कम हुई है बावजूद सुरक्षा के दृष्टिगत लाइन के नीचे ट्रीगार्ड नही लगाए गए । मंडी परिसर में पहुँचने वाली यही 11 केबी बिजली लाइन कृषि उपज मंडी के मुख्य मार्ग को भी क्रॉस करती है लेकिन यहां भी ट्री गार्ड नही लगाए गए जोकि बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही है। फिलहाल आग से नुकसान कितना हुआ ये फर्म द्वारा फिलहाल स्पष्ट नही किया गया है।
*इनका कहना है….*
_बिजली की लाइन काफी वर्षों पुरानी है, हालांकि जल्द नए सिरे से शिफ्टिंग का काम शुरू होना है। ड्राइवर द्वारा गलत रास्ते से ट्रक को ले जाया जा रहा था इसके पहले इस तरह की कभी घटना नही हुई।_
*राघवेंद्र सिंह राठौर सचिव कृषि उपज मंडी पिपरिया*
_नुकसान तो अभी नही पता कितना हुआ, धान भी भीग चुकी है, अब कोई स्थान देखकर बची हुई धान को सुखाने के लिए फैलाया जाएगा ।_
*अजय राय फर्म श्री राय ट्रेडर्स*