चंदन के 10 पेड़ चोरी थाने में सुनवाई नहीं एसपी राजगढ़ से ग्रामीणों ने की शिकायत
रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौसला बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को राजगढ़ पहुंचे यहां एसपी ऑफिस कार्यालय पहुंच कर गांव के एक खेत से बार-बार चंदन के पेड़ चोरी होने एवं पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज नहीं करने पर शिकायत करते हुए ज्ञापन सोपा ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी आदित्य मिश्रा ने खुजनेर थाना प्रभारी से चर्चा कर मामले में नियम अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए पिछले करीब 15 दिन में ग्राम चौसला स्थित राधेश्याम जायसवाल के खेत से तीन बार 10 चंदन के पेड़ चोरी किए गए राधेश्याम के खेत में करीब 50 पेड़ लगे हुए हैं 24 जून की रात इनमें से दो पेड़ चोरी हो गए इसकी शिकायत खुजनेर थाने में की गई लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद है दूसरे दिन 25 जून को सात पेड़ चुरा लिए 27 जून को इस चोरी को फिर पुलिस थाने में शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की 4 जुलाई को एक और पेड़ काटकर ले गए ग्रामीणों ने भूमिका निवासी व्यक्ति पर चोरी करने में शामिल होने का संदेह भी जाते लेकिन पुलिसने शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की इसी कारण ग्रामीणों को मजबूर होकर एसपी कार्यालय आना पड़ा आगे क्या कार्रवाई होती है यह देखने का विषय है