सी. एम. हेल्पलाईन शिकायत निवारण शिविरों का तहसील स्तर पर होगा आयोजन
रिपोर्टर:- सलमान खान
शिकायतकर्त्ता शिविर में शामिल होकर अपनी शिकायत का निराकरण करायें
दबंग केसरी दमोह:- सी. एम. हेल्पलाईन 181 पर जिले के राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा ने तहसील स्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये है। शिविर 10, 18, 19, 23, 24, 30 जुलाई एवं 31 जुलाई को आयोजित किये जायेंगे। तहसील स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के लिए संबंधित तहसील के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिले के प्रत्येक तहसील कार्यालय में राजस्व विभाग की सीएम हेल्पलाईन जून-2024 तक की लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु इन शिविरों में राजस्व और सामान्य प्रशासन विभाग की जून माह तक की समस्त लंबित शिकायतों से संबंधित शिकायतकर्ताओं को बुलाया जाए, इस हेतु शिविर आयोजन के 01 दिवस पूर्व सभी तहसील कार्यालय से सभी शिकायतकर्ताओं को सूचित किया जाए। शिविरों में तहसील कार्यालय के समस्त स्टाफ, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी की उपस्थिति अनिवार्य रूप सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने निर्देश दिये हैं कि निर्धारित शिविर में अधिक से अधिक सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण कराये जायें। जिले के ऐसे शिकायतकर्ता जिनकी राजस्व विभाग एवं तहसील कार्यालयों से संबंधित शिकायतें लंबित हैं, वह संबंधित तहसील कार्यालय में निर्धारित तिथि में शिविर में उपस्थित होकर अपनी शिकायत का निराकरण करा सकते हैं।