शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक पोर्ते
संवाददाता रोहित यादव
( प्रतापपुर ) :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसगा में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होकर विधायक शंकुतला पोर्ते द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देकर तिलक लगा मुँह मीठा कर उनका स्वागत किया गया। विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवप्रवेशी जो बच्चे हैं उनकी भविष्य गढ़ने की जिम्मेदारी शिक्षको की होती है । इस लिए शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ बच्चों के भविष्य गढ़ने का कार्य करना चाहिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेज कर स्कुल की गतिविधियों में ध्यान रखना चाहिए की बच्चा पढाई कर रहा कि नही उसे गुणवत्ता पुर्ण मध्यान भोजन मिल रहा है कि नही । इसके साथ ही उन्होंने ने कहा कि शिक्षा बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अवसर प्रदान करती है। आप सभी अपना एक लक्ष्य तय करके गुरुजनों के सानिध्य में योग्यता बढ़ाए और अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। बच्चों को स्कूल आते हुए देखकर मन को प्रसन्नता मिलती है। माता-पिता विद्या अध्ययन में सहयोग करें। साथ ही साथ समाज की अभिन्न कड़ी के रूप में इनका संरक्षण, पोषण और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे बड़े होकर के गांव, स्कूल, माता-पिता का नाम रोशन करें।