अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा प्राथमिक स्कूल ? स्कूल बना तालाब रजिस्टर मे 8 उपस्थित, मौके पर नहीं मिले एक भी बच्चे
(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार)
ब्योहारी। जनपद शिक्षा केंद्र ब्योहारी अंतर्गत आपको ऐसी अनेको स्कूल मिल जाएगी जहा शिक्षको की विशेष कमिया है कक्षाऐ पांचवीं से आठवी तक है जहा सैकड़ो बच्चे अध्ययनरत है लेकिन एक या दो शिक्षक ही चला रहे है पर ब्योहारी के मार्तण्ड गंज स्थित प्राथमिक स्कूल जिसका डाइस कोड क्रमांक23160200701है जंहा कुल 10 बच्चे है जिन्हे पढ़ाने के लिये दो शिक्षको को पदस्थ किया गया है। स्कूल मे पानी भरा हुआ है देखने मे ऐसा लग रहा है जैसे वह तलाब हो तो फिर वंहा बच्चे जाये तो जाये कैसे इसके बावजूद रजिस्टर मे हाजरी चढ़ाया जा रहा है। लोगों द्वारा बताया गया कि हाजरी रजिस्टर मे चढ़ाने का मेन मकसद एमडीएम के पैसे को बंदर बाट करना है हकीकत क्या है वो तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
स्कूल बना तलाब – शासकीय प्राथमिक विद्यालय मार्टण्ड गंज ब्योहारी के प्रांगण मे पानी भरा हुआ है जंहा बच्चो को स्कूल मे अंदर पढ़ने के लिये नाव से जाना पडेगा उक्त संबंध मे शिक्षक राकेश गुप्ता से बात किया गया तो उनके द्वारा नगर परिषद एवं बीआरसीसी मनोज केशरवानी को मौखिक रूप से जानकारी दिये जाने की बात कह पल्ला झाड लिया गया।ज्ञात हो की ब्योहारी मे कई दिनों से पानी गिर रहा है और पानी का जमाव स्कूल मे हो रहा है इसके बाद भी स्कूल के शिक्षको द्वारा अपने कर्तब्य का निर्वहन नहीं किया गया और पानी निकलवाने की कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी। बच्चे स्कूल आये या न आये उनको उनसे क्या उन्हें तो अपने वेतन से मतलब है।
स्कूल के बच्चो को दूसरे स्कूल मे संलग्नी करण की मांग – उक्त विद्यालय मे 10 छात्र है जिन्हे पढ़ाने के लिये दो शिक्षको को लगाया गया है जिस कारण हर माह लाखो रूपये का नुकसान शासन को हो रहा है जिसके लिये लोगों द्वारा शासन प्रशासन से समाचार के माध्यम से उक्त विद्यालय के छात्रों को दूसरे विद्यालय मे संलग्नी करण किये जाने के साथ ही विद्यालय मे पदस्थ शिक्षको को कंही अन्यत्र पदस्थ किये जाने की मांग की गयी है।फर्जी हाजरी डाल एमडीएम का निकाला जा रहा पैसा – स्कूल को कागजो मे संचालित होने की चर्चा है जिसकी जानकारी के लिये कुछ पत्रकारों द्वारा आज दिनांक 08/07/2024 को सुबह 11 बजे के लगभग विद्यालय मे जा कर देखा गया तो वंहा पानी भरा हुआ था शिक्षक विद्यालय मे ताला लगा कर घर जाने की तैयारी मे थे पत्रकारों को देख वापस लौटकर स्कूल का गेट खोलकर दिखाया गया। स्कूल मे एक भी छात्र नहीं थे और हाजरी रजिस्टर मे आठ छात्रों की हाजरी दर्ज की गयी थी उक्त संबंध मे उपस्थित शिक्षको द्वारा बताया गया की पानी भरा होने के कारण छात्रों को वापस कर दिया गया है। वंही छात्रों के हाजरी दर्ज करने को लेकर लोगों द्वारा चर्चा किया जा रहा है कि एमडीएम का पैसा निकालने के लिये शिक्षको द्वारा हाजरी डाली जा रही है।
इनका कहना है –
पानी भरने की आज जानकारी शिक्षक द्वारा दी गयी जिसके संबंध मे सीएमओ से बात कर ही रहा था तभी कुछ पत्रकार बंधु स्कूल मे पंहुचे और बच्चो की छुट्टी किये जाने की जानकारी बाद मे दी गयी है छुट्टी किसके अनुमति से दी गयी उसके लिये नोटिस जारी कर जबाब लिया जायेगा।
मनोज केशरवानी
ब्लॉक समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र ब्योहारी
मुझे अभी जानकारी प्राप्त हुई है पानी निकालने के लिये नगर परिषद से कुछ लोगों को भेजा गया है।
अरुण श्रीवास्तव
मुख्य नगर पालिका अधिकारी