वन विभाग के सहयोग से किया न्यायाधीश ने पौधारोपण

संवाददाता नितिन राय
तेन्दूखेड़ा, नरसिंहपुर- सिविल न्यायालय तेन्दूखेड़ा की तहसील विधिक सेवा समिति, तेंदूखेड़ा द्वारा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महोदय नरसिंहपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री कमल जोषी जी के आदेषानुसार एवं माननीय सचिव, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री वैभव कुमार सक्सैना जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 10.07.2024 को प्रातः 10ः30 बजे ग्राम जगन्नाथपुर तहसील तेन्दूखेड़ा में एक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति तेन्दूखेड़ा द्वारा अधिवक्तासंघ तेन्दूखेड़ा, वन विभाग तेन्दूखेड़ा एवं ग्रामीण जन के सहयोग से लगभग 500 पौधे ग्राम जग्गनाथपुर में रोपित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमान अरविंद मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति तेंदूखेड़ा के अतिरिक्त अधिवक्ता संघ तेन्दूखेड़ा के सचिव, श्री गोपाल लखेरा, उपाध्यक्ष श्री गगन अग्रवाल, अधिवक्ता श्री अर्पित राय, अधिवक्ता श्री सजन शर्मा अधिवक्ता सुश्री वर्षा जैन एवं वन विभाग से डिप्टी रेंजर श्री प्रभात पटैल, डिप्टी रेंजर श्री गोपाल प्रसाद पटैल, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति श्री अरविंद मीणा, तेंदूखेड़ा द्वारा वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया एवं पौधे लगाने एवं उनको सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण सहित आमजनों को बताया गया कि वर्तमान समय में वृक्षारोपण किया जाना कितना आवष्यक है। पेड़-पौधे की हमें कितनी जरूरत पड़ती है चाहे वह हवा की हो, पानी की हो, छाया की हो या फिर उसके फल एवं लकड़ी की हो। पेड़-पौधे ही तापमान को नियंत्रित करने और मौसम की स्थिति को वर्षा के अनुकूल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए इस बरसात में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें एवं उसकी देखरेख की जिम्मेदारी ल,ें जिससे पौधे वृक्ष बने और वातावरण में व्याप्त प्रदूषण को कम करने की पहल सभी के सहयोग से प्रारंभ की जा सके।