पंचायत द्वारा ग्रामीणों को चश्मा वितरण किया गया
रिपोर्ट अंकित तिल्लौरे
टिमरनी मध्य प्रदेश। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भोपाल के अन्तर्गत केंद्र हरदा द्वारा ग्राम पंचायत भवन निमाचा खुर्द में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 27 जून गुरुवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया था। जिसमें कुल 180 लोगो ने आंखो की जांच करवाई, तथा 180 में से 16 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया, इन 16 लोगो के आपरेशन हेतु 15 जुलाई को भोपाल ले जाने हेतु चयन किया गया था। तथा शेष महिला, पुरुषो की जांच उपरांत निशुल्क चस्मा बनाकर दिए जाने हेतु चयन किया गया था,उक्त कार्यक्रम लायंस क्लब अंबर हरदा के तत्वाधान में किया गया था।जिसके तहत 132 सदस्यों को निःशुल्क आंखों के चश्मे का वितरण पंचायत द्वारा सभी लोगो को फोन करके चश्मे दिए जा रहे है। इस दौरान सरपंच कृष्णा बाई भिलाला,उपसरपंच जमुना बाई रामचंद्र पाटील, सचिव आर के तिल्लौरे (कुशवाह), सहायक सचिव जगदीश मोरछले ,शिवनारायण डोंगरे, राहुल कहार की उपस्थिति में चस्मा वितरण कार्य किया जा रहा है।