जय मां वैष्णो चेरिटेबल ट्रस्ट ने दुर्गा अष्टमी पर पौधारोपण कर पौधों को पेड़ बनाने का लिया संकल्प
रिपोर्टर : जन्डू जगजीत/परविंदर सिंह
घड़साना: वैसे तो दुर्गा अष्टमी पर लोग व्रत रखकर पूजा पाठ करते हैं मंदिरों में आरती पूजन करते हैं लेकिन घड़साना मंडी में व्रत अनोखे तरीके से मनाया गया ।यहां की स्थानीय धार्मिक संस्था जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा व्रत व पूजा अर्चना के बाद एक “पौधा मां के नाम” मुहिम के तहत कुल पांच पौधे ट्री गार्ड समेत लगाए । जो कि राष्ट्रिय राजमार्ग भारत माला के आसपास नीम के तीन पौधे , एक पौधा श्री राम मंदिर परिसर में और एक तहसील परिसर में लगाया गया । सभी सदस्यों ने सभी पौधों की देखभाल कर पौधों को पेड़ बनाने का संकल्प लिया और दुर्गा अष्टमी के मौके पर हरियाली बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की । इस मौके पर ट्रस्ट के सरंक्षक नीरज मुटनेजा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम की थीम पर देश के नागरिकों से अधिकाधिक पौधरोपण किया जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि जीवन में रिश्तों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सभी रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। लेकिन मां का रिश्ता बहुत ही निस्वार्थ होता है।इस अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज करानी चाहिए वहीं संस्था अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि जल, जंगल, जमीन हमें प्रकृति से जोड़ते हैं और मानवता के मूल गुणों को प्रोत्साहित करते हैं। इसलिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल जरूर करें. इस मोके पर कोषाध्यक्ष मनीष गर्ग,सचिव गोपाल वर्मा,एडवोकेट गौरी शंकर जिंदल, अमरदीप अग्रवाल, कपिल सोखल, सतपाल काली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।