रेवती रेंज पहाड़ी का नाम हो कैलाश पर्वत संस्था सृजन के अध्यक्ष खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री यादव से पत्र लिखकर की मांग
पत्रकार रामस्वरुप वर्मा
इंदौर। इंदौर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रविवार को रेवती रेंज पहाड़ी पर 11 लाख पौधारोपण होने वाला है इसके पहले संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर रेवती रेंज पहाड़ी का नाम कैलाश पर्वत करने की मांग की है। संस्था अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री यादव को पत्र में लिखा है कि इंदौर में नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 51 लाख पौधारोपण का संकल्प लिया था जो कि कल रविवार को रेवती रेंज में होने वाले 11 लाख पौधारोपण के साथ पूरा होने वाला है, पर्यावरण हित और इंदौर को हरा भरा बनाने के लिए मंत्री विजयवर्गीय की पहल सारहनीय है। रेवती रेंज पहाड़ी पर 11 लाख पौधे लगेंगे इस पहाड़ी का नाम रेवती रेंज बदलकर कैलाश पर्वत किया जाए। इन पौधों को सहेजने का संकल्प भी मंत्री विजयवर्गीय ने लिया है। मंत्री विजयवर्गीय द्वारा इंदौर से शुरू किया यह अभियान पूरे देश भर में जन चेतना अभियान बन गया है।संस्था अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव को रेवती रेंज पहाड़ी का नाम बदलकर कैलाश पर्वत करने की मांग की है, हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी मांग को मुख्यमंत्री यादव पूरी करेंगे।