क्षेत्र की भलाई की कामना के साथ गोरक्षा दल चार धाम की यात्रा पर हुआ रवाना
रिपोर्टर: जन्डू जगजीत/परविंदर सिंह
घड़साना: गौरक्षा दल चार धाम की यात्रा के लिए घड़साना के भारत माता चौक से रवाना हुआ । गौरक्षा दल द्वारा यह यात्रा 12 दिन तक चलेगी जिसमे की चारों धाम गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन किए जाएंगे तो वहीं अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन गौरक्षकों द्वारा किए जाएंगे। यह यात्रा घड़साना से चलकर गोगामेड़ी, गुरुगोरखनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश, नीलकंठ, केदारनाथ, बद्रीनाथ होते हुए गंगोत्री यमनोत्री धामों के दर्शन करते हुए वापिस घड़साना पहुंचेगी।
इस मौके पर गौरक्षा दल के सदस्य व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राम सिंह राठौड़ ने यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि घडाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से अकाल की स्थिति बनी हुई है , जवान मौतें हो रही है , ऐसे में किसी भी क्षेत्र के लिए अच्छा नहीं होता , घड़साना क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ गोरक्षा दल चार धामों की यात्रा कर क्षेत्र की भलाई के लिए मन्नत मांगकर वापिस घड़साना प्रस्थान करेंगे ।
इस अवसर पर गौरक्षा दल के पदाधिकारियों सहित काफी संख्या में गोरक्षक मौजूद थे।