जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब बनाने में कुख्यात भैंसामुडा सबरिया डेरा एवं घटमडवा डेरा में मारा गया छापा
रिपोर्ट आशीष पटेल
पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाने के दोनों अड्डे पर दिया गया दबिश
इस दौरान अवैध महुआ शराब बनाते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार
● *छापामार कार्यवाही में ₹16,400 कीमत मूल्य का 82 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त*
मौके से लगभग ₹1,43,500 कीमत मूल्य का 2050 किलोग्राम महुआ पास (लहान) किया गया बरामद, जिसे मौके पर ही किया गया नष्ट।पुलिस की औचक कार्यवाही से महुआ शराब बनाने वाले आरोपियों में मचा हड़कंप।
मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भैंसामुडा सबरिया डेरा एवं घटमडवा डेरा में आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए कुछ लोगों द्वारा भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर डम्प किया गया है। इसके साथ ही अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास (लहान) भी भारी मात्रा में रखा गया है, जिसका उपयोग आगे चलकर महुआ शराब बनाने में किया जाएगा। कि सूचना पर आज दिनांक 14.07.2024 को निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल, प्रकाश जांगड़े, प्रधान आरक्षक पीलाराम, नरेश खूंटे, आरक्षक सुजीत तंबोली, रामलाल, पीतांबर, नरेंद्र निषाद, धनीराम, दिलीप साहू, जगराम एवं महिला आरक्षक कुंवरिया पैकरा की पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर ग्राम भैंसामुडा सबरिया डेरा एवं घटमडवा डेरा में छापा मारा गया। इस दौरान मौके पर अवैध महुआ शराब का निर्माण करते हुए आरोपी गुरुवारी उम्र 48 साल निवासी भैंसामुडा डेरा टुण्डरा थाना गिधौरी को पकडा गया है ।तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब पकड़े जाने के डर से उसे छुपा कर कहीं रखे होने के अंदेशा पर ग्राम भैंसामुडा सबरिया डेरा एवं घटमडवा डेरा दोनों स्थानों में पूरे इलाके का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें मौके पर ₹16,400 कीमत मूल्य का 82 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। सांथ ही महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल लगभग ₹1,43,500 कीमत मूल्य का 2050 किलोग्राम महुआ पास (लहान) भी बरामद किया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया है। संपूर्ण कार्रवाई में पूरी टीम को अवैध महुआ शराब का जाल फैलाने वाले एक बड़े शराब कोचिया समूह का भंडाफोड़ कर, भारी मात्रा में महुआ शराब एवं इसे बनाने में इस्तेमाल लाखों रुपये का सामान बरामद करने में सफलता मिली है। कि प्रकरण में पकडे गए आरोपी के विरुद्ध थाना गिधौरी में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए, जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।