सतभावा कोटा मार्ग पीछले 70वर्षो का मांग अब तक पूरा नहीं हुवा
रिपोर्टर शिवानंद निर्मलकर
पिछले कई वर्षों से तिल्दा नेवरा क्षेत्र कोटा से सतभावा व चापा ग्रामीण के लोग कीचड भरी राह से व नारकीय जीवन जीने पर मजबूर है
ग्राम पंचायत सतभावा सरपंच ने बताया की पिछले 70 वर्षा से सरकार आई व चली गयी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है पर आज तक कोटा से सतभवा के लिए सड़क नहीं बनी है जिससे आने जाने वाले लोगो व राहगीरों को दिक्क़त का सामना करना पड़ता है
ग्रामीणों ने बताया की कई सालो से मांग कर रहे है पर अब तक सड़क नहीं बना है
सड़क नहीं बनने के कारण कई लोग गिर कर हाद के शिकार होते होते बचते है इसका मुख्य कारण सड़क
शिकायत कई बार दे चुके है गांव के लोग
सड़क बनाने के लिए कई बार आवेदन दे चुके है जिला कलेक्टर को लिखित रूप से दे चुके है परतु अब तक कोई सुनवाई नहीं आई जिसके कारण ग्रामीण के लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है
गांव के लोग प्रदेश सरकार को कहना चाहता है
प्रदेश सरकार जहा पर आप डबर इंजन होकर बड़े बड़े दावे कर रहे है लेकिन आजादी के बाद भी कोटा से सातभवा व चापा जाने वाले रास्ते नहीं बन रहे है तो सरकार की बात खोखले नजर आ रहा है गांव के लोगो ने जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से सड़क की मांग जल्द से जल्द की मांग है
गांव वालो का कहना है की यह सड़क एक गांव के लिए नहीं है इसमें कई गांव के लोग आते जाते रहते है
कहा कहा से आते है गांव के लोग भैसा सकरी करेली नवापारा केसली मोहगांव मोहदी खपरी खुर्द कोटा घुलघुल चांपा तुलसी मानपुर कोटा नम्बर 1अल्दा बोइरझेटी आदि के गांवो के लोग आते जाते रहते है