MP कांग्रेस व्यापारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष का जीतू पटवारी पर हमलाः बोले- जो खुद अपनी सीट नहीं बचा सका, वह प्रदेश कैसे संभालेगा
रिपोर्टर : सुमित कुमार
इंदौर के कांग्रेस नेता और एमपी कांग्रेस के उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय चौरड़िया ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। चौरड़िया ने मीडिया से बात करते आरोप लगाए कि ‘जीतू पटवारी अपने में मदमस्त हैं, लेकिन उनके व्यवहार से कार्यकर्ता दुखी और निराश हैं।’ इधर, बीजेपी ने चौरड़िया के आरोप का हवाला देते हुए जीतू पटवारी से इस्तीफा देने की मांग की है।
आगे कहा कि ‘जीतू पटवारी के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस और भी कमजोर हुई है। जो खुद अपनी विधानसभा नहीं संभाल सका, वो प्रदेश कैसे संभालेगा? भले ही मुझ पर पार्टी कार्यवाही करें,कमलनाथ के बदले में जीतू पटवारी का सिलेक्शन गलत है। पटवारी खुद चुनाव हारे, प्रभारी भी बड़े अंतर से चुनाव हारे हैं।’
चौरड़िया का बयान हार के बाद आया जो 48 घंटे पहले ही अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर मिली है। कांग्रेस यहां उपचुनाव में हार गई है। यह सीट कमलनाथ का गढ़ मानी जाती है।
चौरड़िया ने आरोप पटवारी पर लगाते हुए कहा कि पटवारी न केवल सरकार के साथ सेटलमेंट कर रहे हैं बल्कि भाजपा नेताओं के साथ कारोबारी संबंध भी निभा रहे हैं। पटवारी कार्यकर्ताओं को आंदोलन करने की अनुमति तक नहीं दे रहे। इंदौर में पेपर लीक कांड में जब उनसे अनशन की अनुमति कुछ कार्यकर्ताओं ने मांगी तो उन्होंने इनकार कर दिया।
बता दें कि पटवारी इंदौर से आते हैं लेकिन पार्टी का प्रदर्शन उनके अध्यक्ष बनने के बाद भी नहीं सुधरा। विधानसभा चुनाव में सभी सीटें हारने के बाद जीतू पटवारी को प्रदेश की कमान मिली थी। बावजूद, पार्टी लोकसभा में चुनाव बुरी हार गईं। पार्टी मैदान में अपना प्रत्याशी भी नहीं बचा पाई और उसे नोटा के सहारे लड़ना पड़ा। इसके बाद अब अमरवाड़ा उपचुनाव भी हार गई है।