यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा शासन की “हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना
रिपोर्ट – रियाज़ फारुक खोकर
बुरहानपुर।पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में यातायात जागरूकता संबंधी गतिविधियां की जा रही है। जिला बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस बुरहानपुर द्वारा शासन की “हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना” में प्रतिकर राशि एवं यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में पोस्टर्स एवं जनसंवाद के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। *”हिट एंड रन पीड़ित प्रतिकर योजना”* के तहत किसी व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारकर भाग जाने वाले दुर्घटना प्रकरणों में पीड़ित को शासन द्वारा मुआवजा मिलेगा। अज्ञात वाहन से मृत्यु होने पर 2,00,000 की सहायता राशि एवं अज्ञात वाहन से गंभीर घायल होने पर 50,000 रुपए की सहायता राशि शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। हिट एंड रन केस में एक माह तक दुर्घटना का आरोपी ज्ञात नहीं होता है तो योजना का लाभ लेने के लिए फरियादी संबंधित थाने से हिट एंड रन प्रतिकर योजना का फॉर्म प्राप्त कर फॉर्म में जानकारियां भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर एसडीएम कार्यालय में जमा कर सकेगा। शहर में यातायात पुलिस द्वारा योजना के संबंध में जागरूकता लाने हेतु बैनर पोस्टर्स लगाए जा रहे है। यातायात पुलिस द्वारा 05 स्थानों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, शनवारा चौराहा, जय स्तब्म्भ तिराहा पर योजना संबंधी पोस्टर्स लगाए गए है। इसके अतिरिक्त इसी विषय पर शहर के सभी पेट्रोल पंप संचालको, सभी टू व्हीलर एजेंसी से भी सम्पर्क किया जाकर उन्हें भी बैनर लगाने का आग्रह किया गया है। जिसमे सभी फर्मों ने बैनर लगाए जाने हेतु सहमति जाहिर की है। इसके साथ ही यातायात प्रभारी सूबेदार श्री नागेन्द्रकांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ट्रैफिक टीमों द्वारा आमजन को बाइक चलाते समय हेलमेट, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने हेतु जनसंवाद कर पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं।