बारिश से प्रभावित क्षेत्र का जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट धीरज सिंह चंदेल
मंगलवार को अत्याधिक बारिश के कारण नदी नालों में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र मुंगनापार एवम भूम्मा का बुधवार को जिला पंचायत सदस्य संदीप भाऊ मोहोड ने निरीक्षण करते हुए किसानों से चर्चा की। मुंगनापार में किसान आशीष मुरड के खेत का अवलोकन करते हुए फसल का नुकसान देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया। मुंगनापार में मोहगांव से मुंगनापार सड़क निर्माण के बाद यहां ठेकेदार द्वारा पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बनाए गए डायवर्टेड पुलिया में छोटी पायली डालने के कारण नाले का पानी सीधा किसान के खेत में घुसने से फसल एवम कोठे में रखी खाद खराब हो गई थी। श्री मोहड़ ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नवीन पुलिया निर्माण तक डायवर्टेड पुलिया की त्रुटी सुधार करने के निर्देश दिए, भुम्मा में किसान सुधाकर लिखारे के खेत की क्षतिग्रस्त फसल तथा नाली के अभाव में पानी निकासी से प्रभावित लोगो से भेट की।*