आंतरी में बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण एवम दस्तक अभियान ध्वस्त, एएनएम डिलीवरी ड्यूटी में व्यस्त।

रिपोर्ट डॉ जयप्रकाश दोहरे
म.प्र. सरकार जहां बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है तथा विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं के माध्यम से विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए प्रयासरत है। वही जमीनी स्तर पर कुछ लापरवाह स्वास्थ्य कर्मचारी, शासन एवं प्रशासन के इन मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही मामला आंतरी में देखने को मिल रहा है। जहां पदस्थ एएनएम पार्वती चौधरी सरकारी नियम व अधिकारियों के आदेशों को तांक पर रखते हुए अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रही हैं। इनके द्वारा पिछले कई माह से आंतरी की आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण समय पर नहीं किया जा रहा है। यह केवल खाना पूर्ति कर रही है। तथा कई बार तो यह टीकाकरण करने आंगनवाड़ियों पर जाती ही नही हैं। समय पर संपूर्ण टीकाकरण न होने से क्षेत्र के बच्चों एवम गर्भवती महिलाओं को भविष्य में गंभीर बिमारियां होने का खतरा है। यह अपने मनमर्जी से टीकाकरण कार्य करने आती हैं और ना ही आमजनता को पूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहीं हैं। यह आंगनवाड़ी केंद्र पर लगभग 11:00 बजे आती है और लगभग 1:00 तक ही आंगनवाड़ी पर रुकती है। जिस कारण हितग्राहियों का संपूर्ण टीकाकरण नहीं हो पता है। जबकि टीकाकरण का शासकीय समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है।
डिलेवरी ड्यूटी में रहती हैं व्यस्त
जब इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त की गई तो पाया गया कि यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंतरी पर डिलीवरी ड्यूटी करती है। तथा इनका पूरा ध्यान डिलीवरी ड्यूटी पर ही रहता है जबकि मुख्य स्वास्थ्य एवम चिकित्सा अधिकारी महोदय के आदेशानुसार इनकी ड्यूटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगी है। इनके द्वारा डिलीवरी कराने आए परिवार जनों से जबरदस्ती 1000 से 2000 तक पैसे वसूल किए जाते हैं। जिसके ऑडियो और वीडियो भी प्राप्त हुए है। इस संबंध में कई बार इनकी शिकायतें भी हो चुकी हैं किंतु इनका इतना रौब है कि अधिकारी भी इन पर कार्यवाही नही करते हैं। और नही इन्हे डिलेवरी में से हटाया जा रहा है। जिसके चलते यह खुले आम अवैध वसूली करती हैं।
रिपोर्टर को भी धमकाया
जब आमजनों की समस्याओं के संबंध में जब हमारे रिपोर्टर डॉ जयप्रकाश दोहरे इनकी रिपोर्टिंग करने गए तो, फोन पर एएनएम के द्वारा उनको धमकी देते हुए कहा गया कि, मैं अपना काम करूं या ना करूं तुम कौन होते हो मुझे बताने वाले। जो करना है मैं वह करूंगी तुम अपनी पत्रकारी ढंग से करो वरना ठीक नहीं होगा। तथा झूठे आरोप में फसाने की साजिश भी की जा रही है। इस संबंध में रिपोर्टर ने पुलिस थाने में आवेदन भी दिया है।
घर बैठे हो रहा है दस्तक अभियान
25 जून 2024 से 0 से 5 वर्ष के उम्र के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरे प्रदेश में दस्तक अभियान चलाया जा रहा हैं जिसमें एएनएम को घर घर जाकर विटामिन ए, आयरन सीरप, कुपोषण की जांच, दस्त होने पर जिंक एवम ओ आर एस देना है। कुपोषित एवम एनीमिक होने की दशा में बच्चे को रेफर करना है। लेकिन एएनएम पार्वती चौधरी अपनी लापरवाही के चलते इस विशेष दस्तक अभियान को भी अपने घर बैठे ही फर्जी तरीके से सिर्फ कागजों में ही किया जा रहा है। इनकी इस तरह की लापरवाही की सूचना समय समय पर वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी दी गई। किन्तु कोई कार्यवाही नही की गई।
जब तक ऐसे कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक यह ना तो अपनी जिम्मेदारी से काम करेंगे और ना ही भ्रष्टाचार करना बंद करेंगे।
इनका कहना है –
एएनएम को दस्तक अभियान करने के लिए बोल दिया गया है। 7 दिवस में सारे बच्चे कवर करेंगी। न करने की स्थिति में नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही की जावेगी।
डॉ. आस्था जग्गी
संस्था प्रभारी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आंतरी