एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज ताप्ती वार्ड में किया गया पौधारोपण

रिपोर्ट उमेश चौहान
मुलताई; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत देश के सभी पर्यावरण प्रेमियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम से विशाल संख्या में पौधारोपण किया जा रहा हैं। मुलताई नगर के ताप्ती वार्ड में आज इसी अभियान की कड़ी में नगर के समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमियों द्वारा अनेकों की संख्या में पौधारोपण किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण के लिए अलग अलग वार्डो में पौधों की उपलब्धता कराई जा रही हैं। नपा अध्यक्ष ने आज ताप्ती वार्ड में पौधारोपण के लिए अनेकों की संख्या में टी गार्ड के साथ पौधों की व्यवस्थता कराई गई। जहा इस अभियान से जुड़कर नगर के पर्यावरण प्रेमियों ने अनेकों की संख्या में पौधारोपण किया गया।
आज ताप्ती वार्ड में पौधारोपण गायत्री परिवार ट्रस्ट के वित्त ट्रस्टी संजू बरोदे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, रामदास देशमुख, अमृतलाल बारंगे, अरुण गढ़ेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कीर्ति यादव, श्यामू ढोमने, भाजपा नगर मंडल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक संजय सोनी, जगदीश दवांडे, जयदीप ठाकरे, राजू चोपड़े, अधिवक्ता सुरेश माकोड़े, राघवेंद्र रघुवंशी, निलेश चावरिया, अधिवक्ता अशोक देशमुख, लोकेश यादव, धर्मेंद्र नरवरे, अभिषेक खंडेलवाल, बंटी हारोडे, राजेश पोनीकर, नंदू बनखेड़े, मोहित पवार और राजकुमार द्वारा किया गया राघवेंद्र रघुवंशी
भाजपा मीडिया प्रभारी मुलताई