एनएचएम कर्मचारी संघ , पत्थलगांव द्वारा दो दिवसीय ध्यानाकर्षण रैली हेतु सामूहिक अवकाश का ज्ञापन दिया गया

रिपोर्ट – राजीव गुप्ता
जशपुर, 17 जुलाई 2024 – आज छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ, पत्थलगांव इकाई द्वारा 22 एवं 23 जुलाई को होने वाले ध्यानाकर्षण रैली जो की तूता रायपुर में आयोजित है के लिए बैठक आहूत किया गया था । इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग पत्थलगांव के समस्त संविदा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम से कलेक्टर जशपुर को भी ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य वर्षो से कर्मचारी हितों के लंबित 18 सूत्रीय मांगों जिसमें नियमितीकरण, ग्रेड पे, 27% वेतन वृद्धि, वेतन विसंगति, सेवा पुस्तिका संधारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता, वेतन पुनरीक्षण, चिकित्सा परिचर्या, अवकाश नियम, अनुकंपा नियुक्ति, पदोन्नति, अनुकंपा अनुदान, समस्त कर्मचारियों के लिए इ.पी.एफ लाभ, आवास आबंटन सहित अन्य मांगों के यथाशीघ्र निराकरण व कर्मचारी हितों की पूर्ति हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों द्वारा कलेक्टर महोदय जिला जशपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार के द्वारा कर्मचारी संघ के हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए कमेटी का गठन और 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा की गई थी। जिसके पश्चात अनियमित कर्मचारी संघ में सम्मिलित कुछ विभागों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया किन्तु आज दिनांक तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया गया है। जबकि वर्तमान सरकार के द्वारा कर्मचारी संघ के मंच में आकर यथाशीघ्र 27% वेतन वृद्धि दिए जाने और 100 दिन के भीतर कमेटी गठन करते हुए नियमितीकरण व अन्य मांगों को पूरा किये जाने की घोषणा की गयी थी। जिसकी पूर्ति हेतु सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है।
*छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ जिला जशपुर का कहना है – राज्य शासन के द्वारा कर्मचारी संघ के लंबित मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करें। अन्यथा कर्मचारी संघ ना चाहते हुए भी हड़ताल का रास्ता अपनाने को विवश होंगे। इस बार समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल होंगे एनएचएम के साथ रैली एवम संघ द्वारा हड़ताल में भी सहयोग करने का आश्वाशन दिया गया।*
22 एवं 23 जुलाई को रैली में शामिल होने के लिए सभी एनएचएम के संविदा अधिकारी कर्मचारी सामूहिक अवकाश में रहेंगे। इसी संबंध में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में संघ इकाई द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जशपुर को ज्ञापन द्वारा सूचना दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ जिला जशपुर पत्थलगांव इकाई की ओर से ज्ञापन अध्यक्ष सीमा रानी बघेल, धर्मेंद्र सिंह ध्रुवे, डॉ मदन पटेल, सुदीप राय, हेमो यादव, विवेक कुजूर, उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य सदस्य के द्वारा सौंपा गया।