गौ माफियाओं पर साय सरकार ने कसा तंज तस्करों पर होगी कड़ी कार्यवाही

रिपोर्टर – धीरज
छत्तीसगढ़ में चल रही गौ तस्करी की गोरखधंधे पर रोक लगाने भाजपा छत्तीसगढ़ सरकार गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसते हुए बनाये नए कानून कहा तस्करी करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही तो वही भाजयुमो नेता व गौ रक्षक दाऊ नितेश सोनी गृह मंत्री शर्मा का जताया आभार व कहा बढ़ते गौ वंश पर अत्याचार पर रोक लगाने का सरकार ने जो कदम उठाए वो सराहनीय है क्षेत्र में हो रही गौ तस्करी को रोक लगाने हम भी पूरी कोशिस करेंगे ,गौ तस्करी पकड़े जाने वाले गाड़ी मालिक पर कार्यवाही से लेकर गाड़ी तक को रातसाज करने व 50 000 जुर्माना कठोर कार्यवाही का निर्णय जो सरकार लिए है इस फैसले का हम स्वागत अभिन्दन करते है