सामाजिक भवन उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ.रमन सिंह जी,संतोष पांडे जी और अन्य जनप्रतिनिधि

रिपोर्टर=शेखर ठाकुर।
आज दिनांक 17 जुलाई दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष श्री रमन सिंह जी,सांसद संतोष पांडे जी , अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक और स्थानीय लोगो द्वारा वैष्णव समाज के भवन वार्ड नं 6 पं.दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी चीखली के उद्घाटन में शामिल हुए और भवन उद्घाटन की बधाई देते हुए सबसे भेट मुलाकात की गई और वैष्णव समाज द्वारा सबके लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया था ,जिसमे जनप्रतिनिधि और स्थानीय ,सामाजिक लोगो ने भोजन ग्रहण किया गया और भवन के लिए रमन सिंह जी से भवन के कुछ निर्माण कार्य के लिए सहयोग मांगा गया जिसपे रमन सिंह जी द्वारा मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया , वही कॉलोनी के रिहाना अली जी(अल्पसंख्यक मोर्चा की पदाधिकारी) और दीनदयाल चौक पे स्थित छोटे स्तर पे कार्य कर रहे नाश्ता,चाय शॉप वाले ने भी रमन सिंह जी और संतोष पांडे जी से मुलाकात की और कॉलोनी के निवासी विनोद मटाले और रामजी साहु की शिकायत की गई है शिकायत में इनके खिलाफ लोगो ने गुस्सा जाहिर किया की ये 2 व्यक्ति किसी भी कार्य में बाधा उत्पन्न करते है और चाय नाश्ता की दुकान चला रही महिलाओं को धमकाने और अभद्र व्यवहार और टिका टिप्पणी की बात रखी गई है और दुकान वालो ने निगम द्वारा स्थाई शॉप कॉम्प्लेक्स बनाने और जो व्यक्ति चौक पे कई वर्षो से ठेले में अपने काम करके अपनी और अपनी परिवार की जीविका चला रहे है उनको निगम द्वारा दुकान प्राप्त हो जाए जिससे की आने वाले समय में रोड पे या आसपास के एरिया में रोड जाम और अतिक्रमण की स्तिथि न बने ,,और परेशान कर रहे व्यक्ति पे कारवाही करने की मांग रखी गई है जिसको जनप्रतिनिधि द्वारा आवेदन लेके जल्द से जल्द कार्यवाही करने और उन लोगो के मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया और फिर वहां से शहर के अन्य कार्यक्रमों के लिए सभी जनप्रतिनिधि द्वारा वहा से प्रस्थान लिया गया।।।