पीड़ित संगीतकार के लिऐ नौगांव से रक्तदान करने आया रक्तदानी

रिपोर्ट जावेद खान
दिल से दुआयें लेना हो किसी के चेहरे पर मुस्कराहट लाना हो तो रक्तदान कीजिए आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी देते हुए बताया की युवा अरहिंत व्यास को गंभीर बीमारी के चलते रक्त की आवश्यकता थी युवा का रेयर ग्रुप नेगेटिव होने के कारण काफी दिनो से कहीं मिल नही रहा था पीड़ित की बहन गायिका ओजस्वानी व्यास ने व्हाट्सएप ग्रुप हमवतन के रखवाले के माध्यम से मदद की अपील की तत्पश्चात ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी आपाजी ब्लड ग्रुप के संज्ञान में आने पर ब्लड ग्रुप के प्रयास से नौगांव निवासी विकास सक्सेना को इस्तिथी से अवगत कराया गया जिनका रेयर ग्रुप बी नेगेटिव था उन्होंने तुरंत छतरपुर जिला अस्पताल आकर अपना कीमती ब्लड रक्तदान कर पीड़ित संगीतकार अरहिंत व्यास की मदद की ये उनका पांचवा रक्तदान था उन्होंने समाज के लिए अपने संदेश में कहा सभी को जायदा से जायदा रक्तदान करना चाहिए विशेषकर युवा लोगो को रक्तदान के क्षेत्र में आगे आना चाहिए इससे शरीर को कोई हानि नहीं होती है कई दिनों के भटकने के बाद रक्त की मदद हो जाने पर पीड़ित की बहन वा पिता ने प्रसन्नतापूर्वक रक्तदानी विकास सक्सेना आपाजी ब्लड ग्रुप और हम वतन के रखवाले ग्रुप का आभार व्यक्त किया आज के रक्तदान के अवसर पर ब्लड बैंक स्टाफ उपस्थित रहा