अमरवाड़ा के विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजा कमलेश प्रताप शाह से मामूली अंतर से हारे कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर
छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के आखरी दम तक सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजा कमलेश प्रताप शाह से सिर्फ 3027 वोटो से पराजित होने वाले कांग्रेस के प्रत्याशी धीरेंन शाह अपना पहला चुनाव भले ही हार गए हो, लेकिन वह अब हार कर घर बैठने के बजाय क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने क्षेत्र के मतदाताओं के घर-घर जाकर उनका आभार व्यक्त करेंगे। बताया जाता है कि 18 जुलाई को कांग्रेस की एक अहम बैठक होने वाली है। जिसमें कांग्रेस अपने आगामी समय के लिए चुनावी रणनीति पर काम करेगी। 18 जुलाई को होने वाली इस बैठक के बाद ही 19 जुलाई से अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे धीरेंद्र शाह घर-घर जाकर आने वाले समय के लिए सहयोग और समर्थन जारी रखने की अपील करेंगे।