कलेक्टर ने किया एसडीएम एवं तहसीलदार कार्यालय खरगोन का आकस्मिक परीक्षण

रिपोर्टर राजा सांखला
खरगोन- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जाना है । इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 17 जुलाई को एसडीएम कार्यालय खरगोन एवं तहसील कार्यालय खरगोन का आकस्मिक परीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उनके कोर्ट में चल रहे प्रकरणों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि नामांकन, सीमांकन, बंटवारा के प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किए जाएं और उनका निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निराकरण किया जाए । उन्होंने राजस्व प्रकरणों का रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने की निर्देश दिए । तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने का कार्य प्राथमिकता से करने और उनका व्यवस्थित रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय एवं उसके परिसर की साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। कार्यालय परिसर के बाहर उन्होंने आगंतुकों के बैठने के लिए शेड लगाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री भास्कर गाचले, तहसीलदार श्री महेंद्र सिंह दांगी, नायब तहसीलदार श्री विजय उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।