नशीली दवाओं का व्यापार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन मित्तल
बिचौलियों के द्वारा आसपास क्षेत्रों में खुलेआम बेची जा रही है नशीली दवाइयां
दल्लीराजहरा। दबंग केसरी।
बालोद जिले का सबसे बड़ा क्षेत्र है दल्ली राजहरा जहां पर दिन प्रतिदिन खुलेआम नशीली दवाओं का व्यापार बेख़ौफ़ होकर चलाया जा रहा है जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा और आसपास क्षेत्रों में नशीली दवाओं का व्यापार खुलेआम किया जा रहा है नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों ने एक बिचौलिया रखा है जिसके द्वारा आसपास क्षेत्रों में नशीली दवाओं का सप्लाई किया जाता है जिसके चलते आसपास क्षेत्रों में भी बहुत ज्यादा नशीली दवाओं का उपयोग हो रहा है। नवयुवको को बहुत ही कम मूल्य पर नशीली दवाइयां दी आसानी से मिल जा रही है जिसके चलते धीरे-धीरे नवयुवकों द्वारा नशीली दवाओं का नशा किया जा रहा है। कुछ जानकारों ने बताया कि दल्लीराजहरा क्षेत्र में मेडिकल दुकानों द्वारा ज्यादा धन कमाने के चक्कर में खुलेआम नशीली दवाइयां बेची जा रही है साथ ही नशीली दवाओं को बेचने के लिए एजेंट भी रखा गया है जो समय-समय पर डिमांड के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर जाकर नशीली दवाओं को छोड़ता है। वहीं कुछ जानकारों ने बताया कि नशीली दवाओं को बेचने वालों का पुरा एक समूह जैसा बना हुआ है जिसके कारण नशीली दवाओं बेचने वालों द्वारा सेंटिंग करके मासिक धन राशि संरक्षणकर्ता को दिया जाता है जिसके चलते बेख़ौफ़ होकर नशीली दवाओं का व्यापार धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। बरहाल एक बात तो सत्य है कि इन दिनों दल्लीराजहरा क्षेत्र में खुलेआम नशीली दवाओं का व्यापार किया जा रहा है साथ ही यह भी सत्य है कि धन कमाने के लालच में कुछ लोगों द्वारा अपना इमान धर्म भी बेचा जा रहा है पर नशीली दवाइयां को बेचना नहीं छोड़ा जा रहा है।