समाजसेवी ने परोपकारी कार्यो से अपने दिवगंत पिता की स्मृति को किया सम्मानित

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
दबगं केसरी/मंडावर उपखंड क्षेत्र के समाजसेवी व्यक्ति ओमप्रकाश मीना के द्वारा अपने दिवगंत पिता स्वर्गीय जयलाल मीना की चौथी पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में राजकीय विधालय के कक्षा पाँच तक के गरीब बच्चो को स्टेशनरी वितरण करने सहित क्षेत्र मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसी दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश मीना जो कि पुलिस विभाग मे भी कार्यरत है उन्होने बतया कि मेरे स्वर्गीय पिता जयलाल मीना की पुण्यतिथी पर हर बार मेरे द्वारा गरीब लोगो की सहायतार्थ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जाता है लेकिन इस बार मेरे पिता की चौथी पुण्यतिथी 16 जुलाई को मेरे द्वारा चिकित्सा शिविर के आयोजन के स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंगोटा मे जाकर वहाँ कक्षा पहली से लेकर पाँचवी तक के समस्त बच्चो को चार नोटबुक,पैन,पैंसिल,रबर,शार्पनर,स्लेट व पैंसिल आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया और साथ ही मेरे चिर परिचितो की समाजसेवा मे अग्रसर बहुउद्देशीय युवा टीम के साथ मिलकर करीबन पचास नये पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्य किया गया। तथा साथ ही बताया कि मै अपने दिवगंत पिता की पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष शिक्षा,स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की दिशा मे रचनात्मक कार्यो को करने की प्रेरणा रखता हुआ उन्हे आयोजित करवाता हूँ तथा इसके पीछे मेरा मुख्य उद्देशय आने वाली पीढीयो को सामाजिक रूढ़िवादीता और व्याप्त कुरुतियो से छुटकारा मिले और वह शिक्षा,स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में जागरूकता पैदा करते हुये रचनात्मक कार्य करे। उक्त कार्यक्रमो के दौरान हरीश मीणा,महेंद्र मीणा,लोकेश मीणा,अमरसिंह मीणा,राजेश मीणा,मानसिंह मीणा तथा केवलराम मीणा सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।