तेज रफ्तार बाईक सवार ने पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार फरार हो गया गाड़ी

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज
रायपुर छत्तीसगढ़ तेज रफ्तार बाईक सवार ने पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज को पीछे से टक्कर मार फरार हो गया जिससे बाइक 100 मीटर दूर साइड में बने हाइव नाले में जा गिरी गाड़ी पूरी तरह से डैमेज हो गई हालाकि इस घटना में शारीरिक नुकसान नहीं हुआ मामूली चोटे आई घटना 9/7/2024 दोपहर 4 बजे रिंग रोड की है लोगो से अपील है अगर आपसे ऐसी कोई घटना हो जाए तो भागे ना इससे नुकसान है आप वह रुक कर उस इंसान की मदद करे लोगो से अपील है जान कीमती है अपने और अपने परिवार की परवाह करे आपकी एक गलती से लोगो की जान जा सकती है दूरी से देर भली सावधानी बरते धीमी गति में चले हेलमेट लगा कर चले ट्रैफिक नियम का पालन करे