एक पेड़ मां के नाम पर किया वृहत वृक्षारोपण।

रिपोर्टर संजु साहू
भवानीपुर/ पलारी। विकासखण्ड पलारी के ग्राम पंचायत तेलासी में सरपंच रामेश्वर धीवर के नेतृत्व में मुक्ति धाम मार्ग पर रोड़ के किनारे पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर एक पेड़ अपने अपने मां व परिवार जनों के नाम से फलदार छायादार वृक्ष लगाया गया जिसमें जाम, कटहल, पिंपल, नींबू का पेड़ लगाकर उनके बड़े होने तक का संकल्प लिया गया। सरपंच रामेश्वर धीवर ने कहा कि हम सभी को सचेत होकर पेड़ पौधे लगाने चाहिए एवं उनकी देख भाल भी करनी चाहिए। यही पौधे कल वृक्ष बनकर हमारी प्रकृति और आने वाले कल को बच्चों के लिए शुद्ध और सुंदर बनाकर रखेंगे। इस अवसर पर रोजगार सहायक महेंद्र कोशले, भाजपा मंडल महामंत्री संडी विजय कोशले,अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष खिलेश्वर घृतलहरे, मुकेश बघेल,गोफे लाल चेलक, फिरोज ढीढीं, सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।