एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत देवेंद्रनगर में गुनौर विधायक राजेश वर्मा द्वारा किया गया कई जगह वृक्षारोपण

रिपोर्टर=सुधीर अग्रवाल
आज गुनौर विधायक डॉ राजेश वर्मा का नगर परिषद देवेंद्रनगर में आगमन हुआ एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत जीरो मॉडल स्कूल एवं हाई स्कूल देवेंद्रनगर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम नगर परिषद देवेंद्रनगर द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष *श्रीमती शिवांगी ललित गुप्ता मंडल अध्यक्ष हीराजी पटेल सी बीएमओ डॉ अभिषेक जैन सीएमओ के के तिवारी मण्डल वरिष्ठ उमेश शर्मा, श्रीमती अजया राजे सिंह बुंदेला नगर परिषद उपाध्यक्ष जय कुमार कुशवाहा निक्की पुनीत जायसवाल रामेश्वर गुप्ता ललित गुप्ता अशोक कुशवाहा ध्रुव चौबे मनोज पांडे रमाकांत शुक्ला धीरेंद्र सिंह बागरी कृष्णा पाठक रमेश अग्रवाल गजेंद्र सिंह परमार अजीत जैन दिलीप पांडे अरुण तिवारी* एवं बहुत संख्या में शिक्षक वर्ग एवं नगर परिषद अधिकारी वर्ग पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
कार्यक्रम के पश्चात अनिल द्विवेदी राजश्री के थोक विक्रेता व्यापारी के यहां बैठकर कुछ दिन पूर्व वहां से लूट की घटी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द चोरों के पता लगाने की बात विधायक जी द्वारा रखी गई/