गंगा का जल स्तर घटा, नरोरा बांध से 25060 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, आसपास के गाँवो को सतर्क रहने की सलाह, प्रशाशन भी सतर्कl
रिपोर्ट आदेश नारायण सक्सेना
कन्नौज (उ. प्र )
वर्षा के बाद गंगा काजल स्तर बढ़ा चलरहा है l प्रति दिन नरोरा बांध से गंगा में पानी छोड़ा जारहा है l गंगा के तट से जुड़े गाँवो को अलर्ट जारी कर दिया गया है l तहसील प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी लगे हुए है l मंगलवार को गंगा का जल स्तर कम हुआ है
बांध से निरन्तर पानी छोड़े जाने से गंगा में पानी बढ़ रहा है l इससे जिला और तहसील प्रशासन अलर्ट है सोमबार को जल स्तर 124.930मीटर तक पहुंच गया था l कल मंगल बार को जल स्तर घट कर 124.880 मीटर पर आ गया l दूसरी ओर नरोरा बांध से 25060 क्यूसेक पानी छोड़ा गया l जिला प्रशासन ने तट वरती गाँवो को अलर्ट जारी किया है i हर साल क़ासिम पुर बखशीपुरबा, ओर काली नदी के पास के गांव जुकइया, आदि पानी के चपेट में आ जाते है l घरों ओर खेत मेपानी भरने से लोगो को परेशानी होती ही है l सदर उपजिलाधिकारी रामकेश ने बतया कि निगरानी हेतु उन्होंने राजस्व कर्मचारिओं को लगाया है प्रशासन अपनी नज़र बनाये हुए है l पूरी छमता के साथ खड़ा है l