एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल में बच्चों ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम

रिपोर्टर दिलीप माहेश्वरी
बलौदाबाजार: जिला मुख्यालय के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में स्थित एक्स्ट्राऑर्डिनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल इंग्लिश मीडियम में अध्ययनरत कक्षा नर्सरी से 9वीं तक के बच्चों ने विद्यालय में संचालकों प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय के कर्मचारियों के संग मिलकर जीवनोपयोगी एवं जीवनदायिनी वृक्षों जैसे नीम आम आंवला मीठी नीम पारिजात अमरूद तथा गुलाब सेवंती आदि फूलों के पौधों का रोपण विद्यालय प्रांगण और गमलों में किया जिसमें शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण के तरीके बताने के साथ साथ वृक्ष क्यो लगाने चाहिए इसके क्या फायदे हैं बतलाये गए साथ ही बच्चों को अपने घरों के आस पास माता पिता एवं परिवारजनों के साथ मिलकर वृक्ष लगाने के लिए भी कहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ संचालक द्वय अभिषेक तिवारी टुकेश्वर वर्मा प्राचार्य अजय साहू सुरेश वर्मा सपना तिवारी काजोल ध्रुव रविशंकर श्रीवास यशवंत वैष्णव राखी तिवारी मंजुलता वर्मा प्रिया शुक्ला हरिश्चंद्र साहू राखी पाटले वैशाली साहू शिवानी सिंह मासूम केसरवानी लता विश्वकर्मा शिक्षक शिक्षिका एवं विद्यालयीन
कर्मचारी नीतू सेन कुन्ती चंद्राकर वरुण ध्रुव पुनाराम यादव आदि वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।