तलैया में डूबने से दो बच्चों की मौत

रिपोर्ट राजेश पाठक
उन्हेल। बुधवार को समीपस्थ ग्राम माली खेड़ी में दो बच्चे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद गांव की तलैया पर नहाने गए जहां डूब जाने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम माली खेड़ी में दो नाबालिक बच्चे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद गांव की तलैया में नहाने गए थे जहां दोनों बालक गहराई में चले जाने से डूब गए जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस व तैराक होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को निकाला गया। मृतक फूल सी पिता अनित पारदी उम्र 9 वर्ष , समीर पिता भोईलाल पारदी उम्र 8 वर्ष की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को दोनों बालकों का पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
इनका कहना
अवैध रूप से खोदी गई खनन में दो बालक के डूब जाने से मौत हो गई अवैध खनन के संबंध में राजस्व अधिकारियों को जांच के लिए कहा गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
बृजेश श्रीवास्तव
सीएसपी नागदा