वर्तमान ही नहीं,भविष्य भी सुधारने का जतन है ‘‘एक पेड़, मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान – विधायक लारिया

रिपोर्टर- मुकेश हरयानी
सागर/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर ‘‘एक पेड़,मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान देशभर में आंदोलित हो गया है। इस अभियान को मां से जोड़ने की अपील एक भावपूर्ण प्रयास है। हमें पौधों की सुरक्षा भी अपने परिजनों के समान ही करनी है।
इसी श्रृंखला में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विधानसभा अंतर्गत आर्मी स्कूल से कठवा पुल सड़क मार्ग के दोनों ओर, निहार वाटिका मुक्तिधाम के पीछे,कर्रापुर में एवं आईटीआई कॉलेज प्रांगण तथा शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण जरूवाखेड़ा में स्थानीय नागरिकों एवं पार्टी पदाधिकारियों की सहभागिता से वृक्षारोपण किया।
इन अवसरों पर विधायक लारिया ने कहा कि- ‘‘एक पेड़,मां के नाम‘‘ वृक्षारोपण अभियान वर्तमान ही नहीं, भविष्य भी सुधारने का जतन है। देश में लगातार बढ़ रहे तापमान एवं ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए प्रत्येक नागरिक को एक पौधा अवश्य रोपित करना चाहिए। उन्होंने वेदों में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष की महत्ता को समझाया। उन्होंने सभी सहभागियों से इन रोपित पौधों की निरंतर एवं सघन देखभाल कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध भी किया।