अध्यापक संवर्ग द्वारा पांढुर्णा- छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू को , अप्राप्त वेतन संबंधित सौपा ज्ञापन।

रिपोर्टर_सुरेश तनवानी।
पांढुरना_ कल छिंदवाड़ा ज़िला विकास- खंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में पदस्थ अध्यापकों द्वारा, छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू को , वेतन न मिलने संबंधित समस्या को ज्ञापन के माध्यम से श्रीमान कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा, एवं श्रीमान कलेक्टर महोदय पांढुर्णा (जनसुनवाई), श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जिला छिंदवाड़ा और श्रीमान विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय जिला पांढुर्णा को वेतन संबंधित सभी समस्याओं से अवगत कराकर उसका समाधान करने एवं पांढुर्णा विकासखंड में वेतन न मिलने की समस्या से 14 अध्यापक संवर्ग के शिक्षक प्रताड़ित होने एवं विगत 4 माह से वेतन न प्राप्त होने कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करने के कारण उधारी लेकर रोजमर्रा की वस्तुएं उधार लेकर घर का खर्चा करना संबंधित एवं 4 माह से वेतन न मिलने के कारण व्यवहारिक परेशानियों को देखते हुए विगत चार माह से अविलंबित वेतन को विकासखंड शिक्षक संवर्ग द्वारा जल्द से जल्द करवाने जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है । ज्ञापन देने वाले शिक्षक रमेश पाटिल- वरिष्ठ अध्यापक शास्त्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिराठा रामकृष्ण बालपांडेजीअध्यक्ष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पांढुरना,, मोहम्मद यूनुस शेख- सहायक अध्यापक ई.पी.ई.एस.कामठीकला। उमेश कुमार बिंझाड़े- सहायक अध्यापक सावजपानी। कैलाश गोहिते- सहायक अध्यापक सिल्लेवानी। श्री देवकु कवड़ेती। श्रीमती रीता मल्होत्रा। श्रीमती रंजना कमरे। इन सभी शिक्षक संवर्ग के द्वारा सहस्ताक्षर ज्ञापन प्रस्तुत किया गया