नगर पालिका परिषद की नाकामी, दर्जनों दुकानों में भराया बारिश का पानी व्यापारियों को लाखों का नुकसान

रिपोर्टर मोहम्मद आसीफ लंघा
आमला…….. बीते कुछ दिनों में नगर पालिका अधिकारियों की भर्राशाही और नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों के लापरवाह रवैये से शहर के सभी इलाकों से अब लोगों के सुर नगरपालिका के खिलाफ प्रखर होने लगे हैं, मसला चाहे सफाई का हो, नालियों का हो, या पेयजल का हो या फिर नगर पालिका में आम जनता से जुड़े सीधे सरोकारों का। तमाम मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही नपा के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखा जा रहा है, और परेशान लोग अब नपा के खिलाफ मोर्चाबंदी की तैयारी भी कर रहे हैं।
दरअसल बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि शहर के लगभग सभी वार्डों में समस्याओं के अंबार लगते जा रहे हैं, मामला चाहे पेयजल का हो, सफाई का, या निर्माण कार्यों का, लगभग तमाम मोर्चे पर नगर पालिका असफल हो रही है, इधर इन दिनों शहर में हो रही बारिश ने नगर पालिका की लापरवाही की एक बार फिर पोल खोल कर रख दी है, शहर के इलाकों में दुकानों और मकान में बारिश का पानी घुसने से लाखों रुपए का नुकसान व्यापारियों को उठाना पड़ा है। जिस पर लोग का से नाराज हैं लोगों ने बताया है की बारिश से पूर्व नालियों की सफाई और बारिश के पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नगर पालिका नहीं कर पा रही है जिसका खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है।
*पीड़ित दुकानदारों ने कहा नुकसान की भरपाई करें नगर पालिका* ••••••••
बीते दो दिनों से शहर में हो रही बारिश से शहर के निचले इलाकों के अलावा मुख्य सड़कों के आसपास स्थित दर्जनों दुकानों में बारिश का पानी भर जाने से व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है, व्यापारियों का कहना है कि हर साल यही हालात रहते हैं, किंतु नगर पालिका के जिम्मेदारों को शहर के लोगों से मानो कोई लेना-देना नहीं है, इस मौके पर बस स्टैंड के पास, पीर मंजिल, पुराने थाने के पास, तहसील ऑफिस के पास, बस स्टैंड के पीछे,राम मंदिर चाल , बसोड मोहल्ला सहित कई इलाकों के दर्जनों लोग प्रभावित हो रहे हैं यहां बारिश के पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस मौके पर मनोहर सूर्यवंशी, अजय कुमार,लीलावती बाई, राहुल अतुलकर, मोनू सिसोदिया, अरुण मथुरिया, बंटी, सुमित महतकर, आलोक मित्रा, सलमान खान, तुलसाबाई, कपिल उसरेते ने हमें बताया है कि नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को उठाना पड़ रहा है, कई बार शिकायतें करने के बाद भी नगर पालिका ध्यान नहीं देती है जिससे हर साल बारिश में परेशानी हो रही है इन लोगों का कहना है कि नगर पालिका की खामियों से शहर के लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है इसका खामियाजा नगर पालिका को भरना चाहिए।
*पहले की होती तैयारी तो नहीं होता नुकसान* ……..
बारिश के दौरान शहर के निचले इलाकों में तो दिक्कतें होती ही है, किंतु शहर के व्यापारिक इलाकों में दुकानों में घुस रहा बारिश के पानी पर नगर पालिका की लापरवाही साफ तौर पर सामने आ रही है। जैसा कि लोगों ने बताया है की बारिश के दौरान हर साल कमोबेश यही हालात बनते हैं किंतु नगर पालिका द्वारा कोई ठोस प्रयास नहीं किए जाने से बारिश में हालात बिगड़ते हैं, मसलन बारिश के पूर्व सड़कों के किनारे नालियों की सफाई का ना होना एक बड़ा कारण है, इसके अलावा कई जगहों पर बेतरतीब ढंग से बनी नालियों के चलते भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे दिक्कत होती हैं, उधर परिषद में भाजपा के पार्षद दीक्षा सूरजेकर, संजय राठौर, राकेश शर्मा ने बताया कि अधिकारियों और जिम्मेदारों की लापरवाही से वार्डों में समस्याओं के अंबार लग रहे हैं यहां कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिससे जनता में खासी नाराजी है।
*इनका कहना है
जहां-जहां से फिलहाल शिकायते आ रही है कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, कुछ जगहों पर वाकई बड़ी दिक्कतें हैं कोशिश है कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो जाए।
*वीरेंद्र तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला*