आरोन से हटाया गया अतिक्रमण,नाले पर से अतिक्रमण हटाकर कराई जल निकासी

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
दबंग केसरी /गुना /शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में तहसील कार्यालय आरोन में हर मंगलवार 11 बजे से जनसुनवाई अनुविभागीय अधिकारी विकास कुमार आनंद द्वारा ली गई। इसमें तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे।हरिजन बस्ती ग्राम मूडराखुर्द में अहिरवार समाज के व्यक्तियों द्वारा जनसुनवाई में नाले का पानी रोके जाने से मकानों में पानी भरने का आवेदन दिया गया था। इसी क्रम में पटवारी, गिरदावर, उपयंत्री, पंचायत सचिव एवं सरपंच ग्राम पंचायत मूडराखुर्द द्वारा मौके पर जाकर जेसीबी के माध्यम से पानी निकासी की व्यवस्था कर अतिक्रमण हटाया गया।
इसी क्रम में तहसील आरोन की ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई के दौरान ललित घोषी पुत्र मुरारी घोषी द्वारा घोसी मोहल्ले में विजय हनुमान मंदिर के सामने द्वारा अवैध रूप से 200 केवी डीटीआर घोषी मोहल्ले वाले की सुरक्षा फिनिशिंग की लोहे की जाली काटकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। वहां पर घर के कॉलम और चबूतरे का निर्माण कर लिया गया था। जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया, नायब तहसीलदार हरिओम पचौरी, सीएमओ दिनेश सोनी, एमपीइबी जेई पुष्पराज सिंह मौके पर गए।
अवैध रूप से बनाए गए निर्माण कार्य को नगर पालिका के द्वारा तोड़ा गया। वापस से डीटीआर की सुरक्षा फेंसिंग लोहे की जाली को लगवाया गया और बिजली का कनेक्शन परिसर पर न होने के कारण अवैध रूप से बिजली चलने पर ललित घोषी पुत्र मुरारी घोषी पर जेई पुष्पराज सिंह द्वारा धारा 135 में केस दर्ज किया गया।