ग्राम पंचायत जलूद में स्वच्छ पानी को तरसते ग्रामीण

रिपोर्ट/सुरेश चक्रवर्ती
मंडलेश्वर/नगर से लगे ग्राम पंचायत जलूद में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।पँचायत सड़क बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याओं से नही निपट पा रही है । यह ग्राम पंचायत बसाहट के मामले में किसी नगर से कम नही है । महेश्वर परियोजना से विस्थापित गांव जलूद की बसाहट व्यवस्थित है।
*राजनीतिक संरक्षण मिला है सचिव को*
इतनी व्यवस्थित बनी कालोनियों से गठित ग्राम पंचायत में पहली अव्यवस्था हैं ग्राम पँचायत का सचिव जो लापरवाही और भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण हैं जिसे कोई अफसर या आम जन डरा नही सकता है । सचिव द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में कई काम कागजो पर ही किए है जिनकी कई बार शिकायतें भी चुकी हैं लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से उसकी कोई जांच होती हैं ना ही उसका यहाँ से चार्ज लिया जाता है और नही उसका तबादला किया जा सकता हैं । सचिव कालूसिंह पटेल ने जलूद पँचायत में आटे में नमक की जगह नमक में आटा मिलाते हुए कई काम कागजो पर ही कर डाले है ।विगत दिनों अखबारों में उसके भ्रष्टाचार के कारनामो की सीरियल न्यूजे प्रकाशित हुई थी लेकिन उसके राजनीतिक संरक्षण के कारण उसकी कोई जांच नही हुई । ग्राम पंचायत बठोली में पदस्थ कालूसिंह पटेल को ग्राम पंचायत जलूद का पांचवी बार चार्ज मिलना भी राजनीतिक दबाव में ही हुआ । ग्राम पंचायत जलूद के पूर्व सचिव का तबादला करवाकर उसकी जगह चार्ज लेने के लिए पहले सचिव का तबादला करवाया जब सचिव ने कोर्ट से स्टे ले लिया तब उसे अपनी राजनीतिक पकड़ से निलंबित करवाकर चार्ज ले लिया । जलूद के पूर्व सचिव के निलंबन के बाद यहां का चार्ज ग्राम छोटी खरगोंन के सचिव को दिया जाना चाहिए था क्योंकि दोनों गांवों के बीच मात्र 2 किमी का फासला है दूसरे नजदीकी गांव समराज ठनगांव चोली लाडवी धरगांव नान्द्रा सुलगांव सहित एक दर्जन पंचायते हैं जिनकी दूरी ग्राम बठोली से कम है । फिर क्या कारण है कि ग्राम जलूद का चार्ज पांचवी बार ग्राम बठोली के सचिव को दिया गया।
*मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझते नागरिक*
ग्राम पंचायत जलूद में पी एच ई (आसुखेड़ी)एस कुमार (महेश्वर प्रोजेक्ट) इरीगेशन कॉलोनी मर्दानिया (श्रीनगर कॉलोनी) शिव सिटी श्रद्धा रेसीडेंसी श्रीनगर फेज- टू बालाजी रेसीडेंसी ठाकुरजी एवेन्यु नर्मदा विहार नर्मदापुरम श्रीनगर कालोनी और सोनिया नगर शामिल है।
*बाइक सायकल व कार से लाते हैं पेयजल*
ग्राम पंचायत जलूद की पेयजल व्यवस्था नर्मदा से मोटरपंप द्वारा पानी गांव के कुँए में डाल दिया जाता है जहाँ से बिना फिल्टर वाला पानी सप्लाई किया जा रहा है ।यह पानी पाइप लाइनों के माध्यम से घरों में पहुंचता है जो की ड्रेनेज की सफाई नही होने से ड्रेनेज का पानी नलो में आ रहा है जो गन्दा एवं बदबूदार है।जिसकी कई बार ग्रामीणों ने शिकायत भी की है ।यह पानी पीने लायक नही होता हैं इसलिये कॉलोनी के लोग अपनी सायकल मोटर सायकिल या अन्य साधन से 2 किमी दूर पी एच ई की इंदौर जल परियोजना के फिल्टर प्लांट से पीने का पानी लाते हैं ।
*साफ सफाई की व्यवस्था नही*
ग्राम पंचायत जलूद में ड्रेनेज सिस्टम खत्म हो चुका है अधिकतर नालियां टूट चुकी हैं साफ सफाई के नाम पर कभी कभी सफाई होती हैं लेकिन नालियों में जमा कीचड़ सड़को पर आ जाता है
इनका कहना है कि
*आकाश सिंह*
*मुख्य कार्यपालन अधिकारी*
*जिला पंचायत खरगोंन*