कही दरक रही रोड तो कही धस रही पुलिया

(लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार)
ब्यौहारी क्षेत्र अंतर्गत माफियाओ का साम्राज्य स्थापित हो चुका है स्थानीय जनप्रतिनिधि मूक
धारण कर घरो मे ऐ 0सी0 का आनंद ले रहे है और बादशह बनाने बाली जनता जनार्दन सडक बिजली पानी और मूलभूत सुविधाओ के लिए टूटी फूटी सडक पर अपनी समस्याओ से संघर्ष करते देखी जा रही है । ना अधिकारी सुन रहे है ना ही जनप्रतिनिधि ?
जगह जगह से दरक रही सडक
—————————————
देस प्रदेश की जानी मानी यम0पी0आर0डी0सी 0 कंम्पनी रीवा से टेटका तक सडक निर्माण कार्य का ठेका ले निर्माण कार्य करा रही है बात दीगर है कि सालो का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक लगभग 60 कि0मी0 से ज्यादा का निर्माण कार्य शेष है मजे की बात यह कि उक्त कंम्पनी द्वारा बनाई गई सडक कई जगहो से दरक रही है जिससे दुर्घटनाओ का अंन्देसा बरकरार है ।
नगर मे अतिक्रमण का साया
————————————
यदि ब्यौहारी नगर की बात करें तो रीवा शहडोल
मुख्य मार्ग मे अतिक्रमण नाम का जिन्न मुह बाऐ खडा रहता है आसपास के दुकानदार खुद भी अपने दुकानश का सामान आधी रोड तक फैलाकर अव्यवस्था फैलाकर रहे है फिर ठेला वाले भी बडी मुसीबत बन शेष बचे रोड मे खडे हो जाते है जिससे कम जगह बचने पर दनादन दुर्घटनाऐ होती ज रही है परिषद नही चेत रहा हैलोगो ने नगर परिषद सहित यसडीओपी यसडीयम से कार्यवाही की माग की है ।