हिरानियां मार्ग पर रोपे एक दर्जन नीम के पौधे!

रिपोर्ट अजय मालवीय
औबेदुल्लागंज। हिरानियां के कृषि उपज मंडी मार्ग पौधरोपण किया गया। थाना प्रभारी भरत प्रताप ङ्क्षसह राजपूत ने भी उपस्थित होकर पौधे रोपे। पिछले सात सालों से सामाजिक कार्यकर्ता दीपक नागर द्वारा नगर में पौधरोपण कराया जा रहा है। मंडी मार्ग पर बरगद के दो साल पहले लगाए गए पौधे अब बड़े हो चुके हैं, उसके बीच में ही नीम के एक दर्जन पौधे रोपे गए। इस मौके पर भारत निहाल, प्रीतम राजपूत, सुनील सेर्या, मोहन योगी, सुरेश केवट, मुन्ना ठाकुर, विजी लावानिया, दीपेश यादव, राजकुमार लोधी आदि मौजूद रहे। वहीं नगर के रामकिशोर शर्मा, रामेश्वर नागर, दीलिप मेघानी, राकेश दुबे शिक्षक, रामबाबू दुबे, दशरथ राजपूत आदि मौजूद रहे।