जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया नेगुरा गाँव में स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास

रिपोर्टर सतीश सिंह
जिगना, मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रविवार को क्षेत्र के ने नेगुरा गाँव में संयुक्त रूप से स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास किया। गांव निवासी लोक सेवा आयोग के सदस्य कल्पराज सिंह तथ परिवार के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के नाम 15 विश्वा जमीन दान दिया है। बीडीओ मुनीष कुमार सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल को कार्यदाई संस्था नियुक्त किया गया है। एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने की समयावधि निर्धारित की गई है। इस दौरान पीएचसी सर्रोंई के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० रत्नाकर मिश्रा,राजेन्द्र प्रसाद पाठक,स्वामीनाथ सिंह,सुजीत मोदनवाल,अभिषेक सिंह, संदीप सिंह आदि रहे।